Labelling of Total Sugar, Salt and Saturated Fat: अब फ़ूड पैकेट्स पर लेबलिंग में ही बड़े फॉन्ट में देनी होगी ग्राहकों को शुगर, नमक और सैचुरेटेड फैट की जानकारी, FSSAI ने दी मंजूरी
अब ग्राहकों से कोई भी जानकारी खाद्य कंपनियों की ओर से छुपाई नहीं जा सकती. अब कंपनियों को टोटल शुगर ,नमक और सैचुरेटेड फैट की जानकारी अपने लेबलिंग में ही देनी होगी, वो भी बड़े फॉन्ट में. इसकी प्रस्ताव को मंजूरी FSSAI ने दी है.
Labelling of Total Sugar, Salt and Saturated Fat: अब ग्राहकों से कोई भी जानकारी खाद्य कंपनियों की ओर से छुपाई नहीं जा सकती. अब कंपनियों को टोटल शुगर ,नमक और सैचुरेटेड फैट की जानकारी अपने लेबलिंग में ही देनी होगी, वो भी बड़े फॉन्ट में. FSSAI ने फ़ूड ऑथोरिटी की 44वीं मीटिंग में इस प्रपोजल को मंजूरी दी है. रेडी टू ईट उत्पादों के पैकेट पर कलर वार्निंग की तैयारी की गई है.
इस बदलाव का मकसद किसी भी फूड प्रोडक्ट के बारे में खरीदार को पहले से जानकारी देना है. फ़ूड ऑथोरिटी की 44वीं बैठक में पोषण संबंधी जानकारी लेबलिंग के संबंध में खाद्य सुरक्षा और मानक (Labeling and Display) विनियम, 2020 में संशोधन को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया. ये भी पढ़े :Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा संसद का नया सत्र, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट
देखें ट्वीट :
संशोधन का उद्देश्य ग्राहक जो खाद्य वस्तु खरीदते है, उसके बारे में उन्हें सही जानकारी मिल सके, ताकि वे अपने हेल्थ के बारे में विचार कर सके.इस अमेंडमेंट के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को अब सुझावों और आपत्तियों के लिए सार्वजनिक डोमेन में रखा जाएगा.
इस सुधार के साथ, पैकेज्ड फूड कंपनियों को कुल चीनी, कुल सैचुरेटेड फैट और सोडियम सामग्री के लिए अनुशंसित आहार भत्ते (RDA) में प्रति सेवा प्रतिशत (%) योगदान के बारे में बड़े फॉन्ट में जानकारी देनी होगी.