Twin Towers Demolition: नोएडा में बनी ट्विन टावर एक झटके में हुई जमींदोज- देखें Video

यूपी के नोएडा में भ्रष्टाचार की बनी गंगन चुबी इमारत 'ट्विन टावर' रविवार को दोपहर साढ़े बजे के बाद एक झटके में जमींदोज हो गई. ट्विन टावर को गिराए जाने में बाद अब इस इमारत को लेकर मामला ख़त्म हो गया. वहीं ट्विन टावर गिराने से पहले एडिफिस कंपनी की महापूजा हुई.

Twin Towers Demolition: नोएडा में बनी ट्विन टावर एक झटके में हुई जमींदोज- देखें Video
ट्विन टावर (Photo Credits ANI)

Twin Towers Demolition:  यूपी के नोएडा में भ्रष्टाचार की बनी गंगन चुबी इमारत 'ट्विन टावर' रविवार को दोपहर साढ़े बजे एक झटके में जमींदोज हो गई. ट्विन टावर को गिराए जाने में बाद अब इस इमारत को लेकर मामला ख़त्म हो गया. वहीं ट्विन टावर गिराने से पहले एडिफिस कंपनी की महापूजा हुई. बाकायदा पंडित जी को बुलाकर हवन पूजन किया गया. ट्विन टावर गिराने के लिए की गई इस पूजा में 6 लोग मौजूद थे. जिसमें एडिफिस कंपनी के डायरेक्टर उत्कर्ष मेहता समेत उनकी टीम के लोग शामिल हुए.

पूजा करीब 1 घंटे चली. इस पूजा का मकसद भगवान से प्रार्थना करना था कि यह कार्य सही तरीके से संपन्न हो जाए. पूजा संपन्न होने के कुछ समय बाद इस टावर को बम के जरिये से गिराया गया. लेकिन टावर को ध्वस्त करने के बाद उड़ने वाली धूल अगले तीन से चार दिनों तक लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं इससे बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गो को मास्क लगाने की जरूरत पड़ेगी. यह भी पढ़े: Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिराए जाते समय बजेंगे ढोल-नगाड़े, सोसाइटी के लोग करेंगे डांस

देखें लाइव:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विपुल सिंह नें बताया, इमारत गिरने के बाद दो तरह की धूल हवा में उड़ेगी.  धूल के मोटे कण तुरंत जमीन पर गिर जाएंगे लेकिन जो छोटे छोटे कण होंगे वह हवा में लम्बे वक्त तक रहेंगे क्यूंकि हवा भी चल रही है.  प्रोफेसर विपुल सिंह  के अनुसार धूल के छोटे छोटे कण अगले तीन से चार दिनों तक दो से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में बने रहेंगे. यदि हवा की गति तेज होती है तो उससे कम समय में के लिए रहेंगे.

बता दें कि नोएडा (Noida) में सेक्टर 93A में स्थित 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टावर पिछले कई दिनों से चर्चा में थी. लेकिन  इस टावर को गिरने के बाद यह मामला अब पूरी तरह से ख़त्म हो गया. इस टावर को गिराने के लिए  इमारत में 9640 छेद किए गए हैं. इसके साथ ही 3700 किलो बारूद लगाया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Civil Flight Operations Resume: भारत-पाक टकराव के बाद अब राहत! 32 हवाईअड्डों पर फिर शुरू होंगी सिविल उड़ानें, एयरलाइंस को भेजे गए जरूरी दिशानिर्देश

Stock Market Today: सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल, सेंसेक्स 1900 और निफ्टी में 550 अंकों की बढ़त

Weather Forecast (12 May 2025): उत्तर में आंधी-बारिश, पूर्व और मध्य भारत में लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

\