नोएडा: कुख्यात बदमाश को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार, AK-47 बरामद

जिला पुलिस ने बुधवार को एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनो पांवों में गोलियां भी लगीं. गिरफ्तार बदमाश का नाम उमेश पंडित है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को आईएएनएस से कहा कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक एके-47 राइफल भी मिली है.

उमेश पंडित (Photo Credits: IANS)

नोएडा: जिला पुलिस ने बुधवार को एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनो पांवों में गोलियां भी लगीं. गिरफ्तार बदमाश का नाम उमेश पंडित है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को आईएएनएस से कहा कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) भी मिली है. गिरफ्तार बदमाश रणदीप गैंग का शार्प-शूटर है. उमेश पंडित की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये की इनामी राशि घोषित थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईएएनएस से आगे कहा, "उमेश पंडित खूंखार श्रेणी का शार्प शूटर है. वो पैसे के लिए एक इशारे पर किसी को भी कत्ल कर सकता है." उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लंबे समय से उमेश पंडित को तलाश रही थी. बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24, कोतवाली सेक्टर-20 और थाना बिसरख पुलिस के साथ एसटीएफ ने उमेश को घेर लिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़, एक DRG जवान शहीद

पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उमेश पंडित हथियार छोड़ने को राजी नहीं हुआ. पुलिस को लगा कि मौका मिलते ही वो हाथ में मौजूद एके-47 जैसे स्वचालित घातक हथियार से पुलिस पार्टी को निशाना बना डालेगा, तभी मौका पाकर पुलिस ने पैरों में गोलियां मारकर उसे काबू कर लिया.

एसएसपी ने यह भी कहा कि, दरअसल यह पूरा ऑपरेशन था यूपी एसटीएफ का ही, मगर सूचना मिलने पर तीनों थानो की पुलिस ने बदमाश को चारों ओर से घेरने में एसटीएफ का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया.

Share Now

\