नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो का संचालन करेंगी ट्रांसजेंडर, 'रेनबो' के नाम से जाना जाएगा स्टेशन

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है. नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही संचालित करेंगे. यानी कि अब ये मेट्रो स्टेशन 'रेनबो स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर हाउस कीपिंग सर्विस की सारी जिम्मेदारी ट्रांसजेंडर्स को दी गई है.

मेट्रो/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नोएडा, 28 अक्टूबर: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है. नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही संचालित करेंगे. यानी कि अब ये मेट्रो स्टेशन 'रेनबो स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर हाउस कीपिंग सर्विस की सारी जिम्मेदारी ट्रांसजेंडर्स (किन्नरों) को दी गई है. वहीं टिकट काउंटर और रिसेप्शन का कामकाज अब दिल्ली (Delhi) निवासी माही गुप्ता ने संभाला है. दरअसल, ये कदम ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उठाया गया है.

वहीं मंगलवार को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया गया. जिले के सांसद महेश शर्मा ने इसका उद्घाटन किया. साथ ही नोएडा के विधायक पंकज सिंह और एमडी रितु माहेश्वरी इस मौके पर उपस्थित रहे. हालांकि एनएमआरसी की इस पहल की खूब चर्चा भी हो रही है. एएमआरसी का कहना है कि ट्रांसजेंडर को भी मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की जरूरत है. बसेरा समाजिक संस्थान की तरफ से दो ट्रांसजेंडर की भर्ती की गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 502 उम्मीदवार आपराधिक मामलों का कर रहे हैं सामना, कुछ पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

इस संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर रिजवान अंसारी उर्फ रामकली ने आईएएनएस को बताया, "हमारी तरफ से माही गुप्ता और सूरज (काजल) की भर्ती हुई है. इस पहल को लेकर हम बहुत खुश हैं. हम ऋतु माहेश्वरी जी का धन्यवाद करते हैं. वहीं उनके द्वारा भी हम लोगों को धन्यवाद दिया गया है और उन्होंने कहा है कि हम आगे भी इसी तरह से भर्ती करते रहेंगे." उन्होंने कहा, "यूपी में इस तरह का कदम उठाना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि यहां उठाया गया इस पहल की गूंज दूर तक जाएगी. बहुत सारे लोगों ने आज मुझे फोन किया और बोला है कि हमारी भी इस तरह की नौकरी लगवाएं."

Share Now

\