Noida Printing Factory Fire: नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में बीती देर रात आग लग गई. आग काफी भीषण थी जिसे काबू करने में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

नोएडा, 24 अप्रैल : नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में बीती देर रात आग लग गई. आग काफी भीषण थी जिसे काबू करने में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस आगजनी की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

गौतमबुद्ध नगर के फायर ब्रिगेड विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 1 बजे सेक्टर–63 नोएडा स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मचारी ने देखा कि कंपनी बेसमेंट और दूसरे तल तक बनी थी जिसमें प्रिंटिंग का काम होता था. प्रथम तल पर आग लगी जो दूसरी मंजिल तक फैल गई. यह भी पढ़ें : अमरोहा में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के कार्यक्रम में हंगामा, धक्कामुक्की का वीडियो वायरल

आग के भीषण रूप को देखते हुए फायर विभाग ने अन्य स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. फायर सर्विस की 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया. गनीमत रही की आगजनी की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

Share Now

\