उत्तर प्रदेश: नोएडा में पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक, पुलिस ने कंपनियों को भेजा नोटिस
सांकेतिक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट: PTI )

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) इंडस्ट्रीयल इलाके में खुले में नमाज पढ़ने से पुलिस ने रोक लगा दी है. इसके लिए पुलिस ने यहां स्थित कई कंपनियों को नोटिस भेजकर निर्देश दिया है. पुलिस ने नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल सेक्टर पर नोटिस भेजा है और उसमें कहा है कि दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी खुले और पार्क में नमाज नहीं पढ़ ( religious prayers) सकते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो इसके लिए अनुमति लेनी आवश्यक है.

पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में निर्देश दिया गया है कि, अगर नोएडा सेक्टर-58 (Sec 58) के इंडस्ट्रियल हब स्थित दफ्तरों के कर्मचारी अगर दिए निर्देशों की अनदेखी करते हैं तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. पुलिस के अनुसार, पार्क अथॉरिटी का है. ऐसे में अगर कोई धार्मिक कार्यों के लिए या किसी भी धर्म के लिए उपयोग करता है तो उसके लिए परमिशन लेना जरुर होगा.

यह भी पढ़ें:- कर्नाटक: मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विवादों में घिरे, फोन पर सबके सामने कहा- हमलावरों को गोली मार दो

गौरतलब हो कि इससे पहले खुले में नमाज पढ़ने के लिए नोएडा के सेक्टर 58 के कंपनियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी. लेकिन उन्हें यह अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन उसके बाद भी स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे और उसके बाद पार्क में लोगों ने नमाज पढ़ी. जिसके बाद इसकी शिकायत की गई थी और फिर पुलिस हरकत में आई और इन कंपनियों को इस बारे में नोटिस भेजा है.