Noida: नोएडा प्राधिकरण को दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे के 80 गांवों को विकसित करने का प्रस्ताव
दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (DND) पर लगा जाम (Photo Credits-ANI Twitter)

नोएडा (उप्र),2 जनवरी : नोएडा (Noida) प्राधिकरण को दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे के 80 गांवों को विकसित करने का प्रस्ताव मिला है, जिस पर प्राधिकरण अन्य विभागों से विचार विमर्श कर रहा है. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर तक के 80 गांव को विकसित करने का प्रस्ताव प्राधिकरण को मिला है,जिसपर बातचीत चल रही है.

उन्होंने कहा कि अगर इस पर निर्णय हो जाता है तो नोएडा इन गांवों को विकसित करेगा, फिर ये 80 गांव नोएडा के अधीन हो जाएंगे, इसके बाद नोएडा का दायरा बढ़ जाएगा. प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार,‘‘ वर्तमान में नोएडा में जमीन की भारी कमी है ऐसे में ये 80 गांव नोएडा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.’’ यह भी पढ़ें : Noida: नोएडा थाना फेस-2 में युवती पर किया चाकू से हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार

दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित औद्योगिक-विकास की विशाल परियोजना है. एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के उद्देश्य से भारत और जापान ने इसे मिल कर शुरू किया है. यह सात राज्यों दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पश्चिमी महाराष्ट्र, एवं मध्य प्रदेश के इन्दौर से होकर गुजरेगा.