Fire in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार शाम को एक कबाड़ के गोदाम और कुछ झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग की घटना नोएडा के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव की है. आग लगने से आसपास के इलाके में भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-93 गेझा गांव में प्लास्टिक गोदाम और उसके आसपास मौजूद कुछ झुग्गियों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और दमकलकर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं दूर से भी दिखा। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़े: Fire Breaks Out At Building: नोएडा सेक्टर 18 की एक इमारत में लगी भीषण आग, 3 मंजिल लपटों की चपेट में, 12 लोगों को बचाया गया
Video:
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 93 स्थित गेझा गांव में कई झुग्गियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मोजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: नोएडा पुलिस) pic.twitter.com/xhaYvKeKA6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
इस भीषण आग में अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम फिलहाल प्रभावित इलाके में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशों कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।