Noida Road Accident: नोएडा में रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आए दो युवा, दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत, परिजनों में पसरा मातम

नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में बहलोलपुर चौकी के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

(Photo Credits ANI)

Noida Road Accident: नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र अंतर्गत बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. घटना उस समय घटी जब बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क से गुजर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया. ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ था और संभवतः तेज रफ्तार में था. हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

बहलोलपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है और प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है. यह भी पढ़े: Snake Inside Shirt Video: पेड़ के नीचे सो रहे शख्स की शर्ट में घुसा खतरनाक ब्लैक कोबरा, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो

मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया चल रही है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा. इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भारी वाहनों का अनियंत्रित आवागमन आम बात हो गई है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया जाए और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Share Now

\