Noida Cylinder Blast: नोएडा में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, 4 घायल, 2 की हालत नाजुक

नोएडा के थाना फेस 3 इलाके के गाड़ी चौखंडी गांव में रविवार सुबह खाना बनाते समय एक सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें चार लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

Cylinder Blast (Photo Credit: X)

नोएडा, 11 फरवरी : नोएडा के थाना फेस 3 इलाके के गाड़ी चौखंडी गांव में रविवार सुबह खाना बनाते समय एक सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें चार लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. दो की हालत नाजुक बनी हुई है. इनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़ी चौखंडी में गोरंग सरकार जो परिवार सहित किराए पर रहते हैं. आज खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने/फटने की सूचना पुलिस की मिली. तत्काल फायर ब्रिगेड एवं थाना फेस 3 पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगो ने पहले ही आग पर काबू पा लिया था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को इनोवेशन, बदलाव लाते देख हो रहा गर्व- मनोज सिन्हा

इस घटना में गौरंग सरकार (39), उनकी पत्नी (37), बेटी (17) तथा उनका पड़ोसी प्रदीप विश्वास (40) झुलस/चोटिल हो गए हैं जिनको तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने के बाद गौरंग सरकार व उसकी पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ने से उन्हे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली सफदरजंग में भर्ती कराया गया है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

Share Now

\