नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात के बाद की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- देश को लेकर उनकी सोच बिल्कुल अलग
बनर्जी ने कहा, ''मुझे पीएम मोदी से मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ. प्रधानमंत्री ने मुझे पर्याप्त समय दिया. उन्होंने बताया कि वो भारत के बारे में क्या सोचते हैं.''
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर अभिजीत बनर्जी की तारीफ की, वहीं अभिजीत बनर्जी ने भी न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पीएम से अपनी मुलाकात के अनुभव को शेयर किया. इस दौरान बनर्जी ने पीएम मोदी की तरीफ की. बनर्जी ने कहा, ''मुझे पीएम मोदी से मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ. प्रधानमंत्री ने मुझे पर्याप्त समय दिया. उन्होंने बताया कि वो भारत के बारे में क्या सोचते हैं.'' अभिजीत बनर्जी ने कहा, ''पीएम मोदी देश के बारे में जो सोचते हैं वो बिल्कुल अलग है. पीएम ने अपनी नीतियों को लेकर बात की.
बनर्जी ने कहा, पीएम मोदी ने बताया कि वे अपनी सरकार में चीजो को किस तरह लागू कर रहे हैं इस पर भी बात की. पीएम मोदी बेहद सहजता से बताया कि वे कैसे ब्यूरोक्रेसी में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के लिए यह बहुत अहम है कि अधिकारी लोगों के प्रति जिम्मेदार बनें. इस बेहतरीन मुलाकात के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया.''
यहां सुने अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा-
इससे पहले पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट अभिजीत बनर्जी की तारीफ की, पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बेहतरीन बैठक हुई. लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.