No Reservation Based on Religion: धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा... राजनाथ सिंह की दो टूक

आरक्षण के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा.''

Rajnath Singh | ANI

नई दिल्ली: देश में आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा, ''आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा.'' आरक्षण की जो प्रक्रिया अब तक चली आ रही है, वह जारी रहेगी और पीएम मोदी भी यही कहते रहे हैं कि विपक्ष वोट हासिल करने के लिए देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है... भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को जन्म देने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं." PM Modi Affidavit: पीएम मोदी के पास है कितनी संपत्ति, कितना भरते हैं टैक्स? यहां जानें हर एक बात.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा, ''संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन उन्होंने (कांग्रेस) ने किए हैं... हम सभी चाहते थे कि संविधान की प्रस्तावना में कोई बदलाव न किया जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 1976 में जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं तब इसमें बदलाव किया गया."

आरक्षण में नहीं होगा बदलाव

तीसरी बार बीजेपी की सरकार

रक्षा मंत्री ने कहा, "देश भर के राजनीतिक विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है. हम 400 सीटें हासिल करने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "नरेंद्र मोदी 2024 और 2029 में देश के प्रधानमंत्री होंगे...", रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जवाब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के 75 वर्ष के होने के बाद, एचएम अमित शाह देश के पीएम बनेंगे.

Share Now

\