पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार को फिर से उछाल देखने को मिला. राजधानी में जहां पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 81 रुपये हो गई वहीं डीजल 11 पैसे वृद्धि के साथ 73.08 पर पहुंच गया है. वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल का दाम 88.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.58 की कीमत पर हो गया है. बता दे कि बीती रात बुधवार को राजधानी में पेट्रोल का रेट 80.87 रूपये प्रति लीटर था वही डीजल का रेट 72.97 रूपये प्रति लीटर पर था.
इस साल अगस्त महीने से अब तक पेट्रोल का दाम 5.10 रूपये बढ़ चूका है, वहीं डीजल में 4.32 रूपये की वृद्धि दर्ज हो चुकी है. यह भी पढ़े-पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमा, जानिए आपके शहर में क्या है दाम
विशेषज्ञों की माने तो पेट्रोल और डीजल में वृद्धि का प्रमुख कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकार्ड का न्यूनतम स्तर पर गिरने के वजह से हुआ है.
पेट्रोल और डीजल के दामों में दिनों दिन वृद्धि को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जनता में बहुत गुस्सा फैला हुआ है. पेट्रोल डीज़ल के दामों में वृद्धि को लेकर भारत बंद के दौरान कांग्रेस और 21 पार्टियों ने विरोध जताया था.