हैदराबाद: एक 20 वर्षीय लड़की सामाजिक बाधाओं को तोड़कर हैदराबाद के शहर में फूड डिलीवरी करती है. ये लड़की ये काम अपनी जीविका चलाने के लिए करती है. ऐसा कर वो दूसरों को भी प्रेरित कर रही है और लोगों में जागरूकता फैला रही है कि,' कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. इस 20 वर्षीय लड़की ने ये प्रूव कर दिया है कि फूड डिलीवरी का काम सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी कर सकती हैं. हैदराबाद निवासी जननी राव ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करती हैं. एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि,'मुझे ये नौकरी जॉइन कर ढाई महीने हो चुके हैं. मुझे ये नौकरी दिलचस्प और मजेदार लगती है. मुझे अलग अलग लोगों और कस्टमर्स मिलना अच्छा लगता है. यह एक अलग तरह का अनुभव है'.
उन्होंने बताया कि उनके कस्टमर्स इस काम को करने के लिए उनकी सराहना करते हैं. राव ने कहा, "कस्टमर्स की प्रतिक्रिया बहुत सराहनीय रही है. वे कहते हैं कि इस क्षेत्र में किसी महिला को देखना समाज में कलंक माना जाता है.' सामाजिक सोच और बाधाओं को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा कि एक नौकरी, नौकरी होती है. राव ने कहा, "कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती. आप अपने काम को जितना ज्यादा एंजॉय करेंगे, काम करने में उतना ज्यादा आपको आनंद आएगा.
देखें ट्वीट:
'No job is small or big', says Hyderabad girl working as food delivery executive
Read @ANI Story | https://t.co/HXZuAWnvWB pic.twitter.com/4gzjZHLUkN
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2019
यह भी पढ़ें: Online Food ऑर्डर करने के बाद उसे कैंसल कराना एक युवक को पड़ा महंगा, लग गया 50 हजार रुपए का चूना
फील्ड जॉब्स के दौरान महिला सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा: "जब सुरक्षा की बात आती है, तो हैदराबाद राज्य का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वे अपनी सुरक्षा कि चिंता किए बिना, बाहर जाएं और जो करना है करें .