CRPF Recruitment: सीआरपीएफ में निकली नौकरियां, बिना परीक्षा दिए मिलेगा जॉब, कहां करना है आवेदन, जानें डिटेल्स
Credit-(Wikimedia Commons)

CRPF Recruitment: सीआरपीएफ में पशुचिकित्सा के पदों के लिए नौकरियां निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा में बैठने की जरुरत नहीं है. इस नौकरी में नियुक्त उम्मीदवारों को 75 हजार रूपए का वेतन दिया जाएगा, इसके साथ ही सभी सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 6 जनवरी से पहले आवेदन करना होगा. एनडीआरएफ की 5वीं और 10वीं बटालियन के लिए ये भर्तियां की जा रही है.

सीआरपीएफ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण करना भी आवश्यक है. ये भी पढ़े:SSC GD Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में निकली भर्तियां, जाने डिटेल्स

सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है. लेकिन, इसके लिए आयु सीमा तय की गई है, जो कि 70 वर्ष है.

सीआरपीएफ भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को 75,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा,साथ ही उन्हें सभी सरकारी सुविधाओं और भत्तों का लाभ भी मिलेगा. इसके अलावा उन्हें भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी जैसी सभी सुविधाएं भी मिलेंगी.

सीआरपीएफ की इस स्पेशल भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट से भी होगा.

वॉक इन इंटरव्यू 6 जनवरी 2025 को पुणे और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू पते से जुड़ी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

पुणे की तारीख और समय- 6 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे,कम्पोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, जीसी कैंपस, तलेगांव, पुणे, महाराष्ट्र - 410507

हैदराबाद -6 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे, कम्पोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना - 50005

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, बर्थ सर्टिफिकेट ,एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट) की ओरिजिनल और ज़ेरॉक्स कॉपी के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो भी रखने होंगे. मेडिकल के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में मौजूद रहने की अनुमति दी जाएगी.