Delhi: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द स्कूल बुलाने का कोई इरादा नहीं
मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जा रहा. उपमुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सिसोदिया ने दिल्ली के चार सरकारी स्कूलों एसकेवी कोंडली, जीजीएसएस कल्याणपुरी, आईपी एक्सटेंशन, प्रीत विहार के सरकारी सह- शिक्षा विद्यालयों का दौरा कर 172 नयी कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा, ''बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम छात्रों को जल्द ही स्कूल वापस नहीं बुला रहे हैं.  हालांकि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नयी और बेहतर कक्षाओं के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जब बच्चे स्कूल वापस लौटें तो उनका स्वागत नयी और रंग-बिरंगी कक्षाओं में मौजूद सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ किया जाए. यह भी पढ़े: COVID-19 Spike: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के कई राज्‍यों में स्कूल-कॉलेज फिर से बंद, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

बाते दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम हो गई हैं. लेकिन दिल्ली में कोरोना के मामले अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं.