नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए श्रमिक मजदुर रोजगार न मिलने के कारण वापस अपने घरों को लौट रहे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली के ईस्ट विभाग के डीसीपी (DCP) जसमीत सिंह ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से कोई भी बस उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के लिए नहीं जा रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे यहां बस स्टेशन पर इकट्ठा न हों.'
बात करें राजधानी दिल्ली में इस महामारी के बारे में तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात के बाद यहां कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीज हैं. राजधानी दिल्ली में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 54 है. इसके अलावा राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से 1 सौ 68 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 4 हजार 4 सौ 85 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
No buses are plying to Uttar Pradesh, Bihar and Uttarakhand from Delhi's Anand Vihar bus station. We appeal to people not to gather at the bus station here: Delhi Police DCP East Jasmeet Singh
— ANI (@ANI) May 19, 2020
यह भी पढ़ें- Lockdown 4.0: राजधानी दिल्ली में तय दिशा निर्देशों के साथ टैक्सी और ऑटो सर्विस शुरू, मिली ये रियायतें
वहीं बात करें देश के बारे में तो मंगलवार यानि आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार इस जानलेवा वायरस के 1 लाख 1 हजार 1 सौ 39 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस महामारी से अबतक 3 हजार 1 सौ 63 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि इस महामारी के आज 4 हजार 9 सौ 70 मामले सामने आए हैं, वहीं 1 सौ 34 लोगों की मौत हुई है.