No Bank Holiday on April 6 and 10: महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के दिन उत्तरप्रदेश में खुले रहेंगे बैंक: महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के दिन उत्तरप्रदेश में खुले रहेंगे बैंक
बैंक (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के दिन यानी छह अप्रैल और 10 अप्रैल को लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों की सुविधा के लिए राज्य के सभी बैंक खुले रहेंगे. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों ही सार्वजनिक अवकाश यानी महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर छह और 10 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे ताकि विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता पाने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. अवस्थी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के सदर बाजार में कुछ ऐसे लोगों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इस सूचना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हर घर की तलाशी ली जा रही है.

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हर घर की तलाशी ली जा रही है. समूचे राज्य में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. अवस्थी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार किशोर अपराधियों को रिहा करने का फैसला किया गया है और मुख्यमंत्री ने 248 बच्चों को रिहा करने का निर्णय किया है.उन्होंने बताया कि अब तक 9137 बंदियों को जमानत या पैरोल पर रिहा किया गया है.  मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह ड्रोन कैमरों का व्यापक इस्तेमाल करें. यह भी पढ़े-Bank Loan EMIs: आरबीआई ने सभी बैंको से ईएमआई पर छूट देने की सिफारिश की, 3 महीने तक मिलेगा फायदा

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक राज्य में 133 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के आरोप में 94 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ, नोएडा और कानपुर जैसी जगहों पर दमकल की गाड़ियों से फागिंग और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जा चुका है.