JDU President Rajiv Lalan Singh: नीतीश विपक्षी एकता के सूत्रधार, सूत्रधार नाराज नहीं होते- ललन सिंह

विपक्षी दलों की बेंगलुरु की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों का पुरजोर खंडन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं

Photo Credits: File Photo

पटना, 19 जुलाई: विपक्षी दलों की बेंगलुरु की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों का पुरजोर खंडन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं उन्होंने कहा कि सूत्रधार कभी नाराज नहीं होते पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ललन सिंह ने इन खबरों को दुष्प्रचार बताया. यह भी पढ़े: Bihar: बिहार में RCP Singh ने मचाया घमासान! ललन बोले- JDU का सिर्फ एक ही मालिक, वो हैं नीतीश कुमार

मीडिया के एक वर्ग को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया वर्ग दुष्प्रचार में लगा हुआ है पहले जदयू का राजद में विलय उसके बाद जदयू और राजद में खटपट भी इसी दुष्प्रचार का अंग था अब नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर चलाई जा रही है उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि काहे की नाराजगी.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम 'इंडिया' सबकी सहमति से रखा गया है। नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा को लेकर ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी इस मामले को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है अब अगली बैठक जब मुंबई में होगी तब इन बातों पर चर्चा होगी फिलहाल इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो भी होगा सब चीज़ सबके सामने आ जाएगा.

उन्होंने एनडीए की बैठक बुलाए जाने पर साफ लहजे में कहा कि हम भी पांच साल एनडीए में रहे हैं, लेकिन एक भी बैठक नहीं बुलाई गई उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर अब एनडीए की बैठक क्यों बुलाई जा रही है उन्होंने कहा कि यह हताशा और घबराहट का परिचायक है.

Share Now

\