नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना पर सवाल उठाते हुए कहा कि, शिवसेना के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के काम में न सिर्फ दखल दे रहे हैं बल्कि गुंडागर्दी भी कर रहे हैं.

नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ऐसी चिट्ठी लिखी है जिसके बाद राजनीति पारा चढ़ गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना पर सवाल उठाते हुए कहा कि, शिवसेना के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के काम में न सिर्फ दखल दे रहे हैं बल्कि गुंडागर्दी भी कर रहे हैं.

इस पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर शिवसेना इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में दखल देती रही तो केंद्र सरकार को महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण को मंजूरी देने पर गंभीरता से विचार करना होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन गडकरी के इस पत्र को 'लेटर बम' बताया जा रहा है. इस पत्र में नितिन गडकरी ने सिर्फ गुस्सा जाहिर किया है बल्कि निराशा और दुख भी जाहिर किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निहित चेतावनी से अवगत कराते हुए नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर वे इस मामले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर एक्शन नहीं लेते हैं तो इससे राज्य के कई लोग प्रभावित होंगे.

गौररतलब है कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे शिवसेनिकों के दखल और गुंडागर्दी की कई शिकायतें नितिन गडकरी के पास पहुंची थी. जिसके बाद नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. पत्र लिखकर गडकरी ने मुख्यमंत्री ठाकरे, जनप्रतिनिधियों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं से पूछा है कि 'विकास कार्यों में आपके के इस तरह के दखल के चलते कैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का काम जारी रखा जाए.'

नितिन गडकीर ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है कि 'शिवसेना कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में अगर इसी तरह दखलअंदाजी चलती रही तो न सिर्फ वाशिव जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम रोकना पड़ेगा. बल्कि महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों को मंजूरी देने पर गंभीरता से से सोचना पड़ेगा.'

Share Now

\