मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने शिरडी साई बाबा मंदिर को सुरक्षा उपकरण दान किए

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर में 1.17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सुरक्षा उपकरण दान किए हैं. मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दान किए गए उपकरणों में बैग स्कैनर, हैंड मेटल डिटेक्टर और वॉकी-टॉकी सेट शामिल हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Photo Credits: Getty Images )

शिरडी. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) में 1.17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सुरक्षा उपकरण दान किए हैं. मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दान किए गए उपकरणों में बैग स्कैनर, हैंड मेटल डिटेक्टर और वॉकी-टॉकी सेट शामिल हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले खबर आयी थी कि शिरडी के साईबाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर 4 करोड़ 52 लाख का चढ़ावा आया था. तीन दिन चले गुरु पुर्णिमा उत्सव के बाद गुरुवार (18 जुलाई) को भक्तों ने आए हुए चढ़ावे की गिनती की. यह भी पढ़े-भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की सैलरी लगातार 11वें साल भी नहीं बढ़ी!, इस वर्ष भी मिलेगा इतना वेतन

बता दें कि तीन दिन में साई बाबा (Sai Baba) को चार करोड 52 लाख का चढावा आया है. साई बाबा के हुंडी से तकरीबन 2 करोड 13 लाख रुपए का दान किया गया है. शिरडी साईबाबा मंदिर ((Shirdi Sai Baba Mandir) संस्थान डोनेशन काउंटर पर 1 करोड़ 7 लाख का चढावा आया है.

(भाषा इनपुट के साथ) 

Share Now

\