मोदी सरकार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मंत्रियों में निर्मला सीतारमण का नाम शामिल नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 29 मई : आईएएनएस-सीवोटर के सर्वेक्षण से यह उजागर हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का नाम शामिल नहीं है. यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और गैर राजग मतदाताओं के बीच किया गया. राजग के मतदाताओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों में सीतारमण को सातवां स्थान दिया है. उनका स्कोर 7.18 रहा. राजग के मतदाताओं ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सीतारमण की तुलना में अधिक पसंद किया. विपक्ष के मतदाताओं ने वित्त मंत्री को 5.57 का स्कोर दिया. ऐसा लगता है कि वित्त मंत्री की लोकप्रियता ईंधन की बढ़ती कीमतों और महंगाई बढ़ने के कारण कम हो गई है.

इस सव्रेक्षण से लेकिन यह बात भी सामने आई है कि विपरीत परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 15 सदस्यीय कैबिनेट में सातवां स्थान दिया गया है. निर्मला सीतारमण ने हाल ही में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर में आई सुस्ती से निपटने के लिए जी20 देशों से सम्मिलित प्रयास करने का आह्वान किया था. उन्होंने महंगाई के देर तक बने रहने, आपूर्ति बाधार जारी रहने, ऊर्जा बाजार की अस्थिरता और निवेशकों की अनिश्चितता को आर्थिक सुस्ती के लिए जिम्मेदार ठहराया था. यह भी पढ़ें : नौवें नंबर पर गिरिराज सिंह, भूमिहीन खेतहर मजदूरों के बीच घटी लोकप्रियता

कैबिनेट की महिला मंत्रियों में स्मृति ईरानी 7.42 के स्कोर के साथ पहले पायदान पर रहीं जबकि कुल मंत्रियों की सूची में उनका पांचवां स्थान रहा. शीर्ष स्थान पर 8.36 के स्कोर के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे और 8.07 स्कोर के साथ दूसरा स्थान नितिन गडकरी का रहा. यह सर्वेक्षण नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर किया गया.