नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप के दोषियों (Nirbhaya GangRape) का फांसी का दिन नजदीक आ गया है. इस बीच मौत की सजा का सामना कर रहे दोषियों के वकील ने फांसी को टालने के लिए नई याचिका दायर की है. दोषियों के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में याचिका दायर करते हुए फांसी की तारीख 1 फरवरी पर रोक लगाने की मांग की है. इस याचिका पर विशेष जज एके जैन आज दोपहर बाद सुनवाई करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक चार में तीन दोषियों विनय, पवन और अक्षय ठाकुर के वकील एपी सिंह ने एक फरवरी को तय फांसी को स्थगित करने के लिए गुरुवार को दिल्ली की एक कोर्ट का रुख किया है. याचिका में कहा गया है कि अब तक कुछ दोषियों ने सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है. इसलिए यह फांसी स्थगित की जानकी होनी चाहिए. निर्भया गैंगरेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी मुकेश सिंह की याचिका, कहा- अब दखल की जरुरत नहीं
Lawyer AP Singh claimed in the plea that according to the Delhi Prison rules, none of the four convicts in the same crime can be hanged till the last convict has exhausted all his legal options including the mercy petition. #NirbhayaCase https://t.co/rNOwgZmArt
— ANI (@ANI) January 30, 2020
उल्लेखनीय है कि चारो दोषियों-मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर व पवन गुप्ता- को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी. सजा-ए-मौत को अमल में लाए जाने की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद से आरोपी अपने बचाव में हर संभव कदम उठा रहे हैं. इसी के तहत निर्भया कांड में सजायाफ्ता मुजरिमों में से एक विनय कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है.
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ बेरहमी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इसमें छह लोग शामिल थे, जिसमें राम सिंह ने जेल में फांसी लगा ली थी, जबकि एक नाबालिग सजा पूरी कर चुका है. (एजेंसी इनपुट के साथ)