निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले के सभी आरोपियों को 16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी: रिपोर्ट
Convicts in Nirbhaya rape case and Nirbhaya's mother | (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली. 6 दिसंबर 2012 की रात देश की राजधानी दिल्‍ली में गैंगरेप की ऐसी घटना हुई थी, जिसने सभी को झंकझोर कर रख दिया था. भारत के हर कोने से इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी. इसी कड़ी में आखिरकार 7 साल अब निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape And Murder)और हत्या के आरोपियों को 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार जहां फांसी दी जानी है, वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है. सभी आरोपियों को यूपी के मेरठ के जल्‍लाद फांसी देंगे.

ज्ञात हो कि चर्चित निर्भया मामले में कुल 6 दोषियों में से एक की जेल में ही मौत हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग दोषी अपनी सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है.इस खबर पर निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने ,मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक उन्हें ऐसी कोई जानकारी औपचारिक रूप से नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा कि अगर रिपोर्ट सच है, तो मैं खुश हूं. यह भी पढ़े-निर्भया केस के आरोपी की सुप्रीम कोर्ट में दलील-दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, पानी भी जहरीला तो फांसी की क्या है जरूरत

गौरतलब हो कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में 23 साल की पीड़िता के साथ 6 आरोपियों ने चलती बस में गैंगरेप किया था. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता पर जानलेवा हमला किया और उसे और उसके पुरुष दोस्त को चलती बस से नीचे फेंक दिया. निर्भया को इलाज के लिए 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी.