पंजाब नेशनल बैंक को NO और विदेशी बैंकों का करोड़ों चुकाने के लिए YES बोल रहा है नीरव मोदी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तलाश अभी भी जारी है. लेकिन अभी भी नीरव मोदी गिरफ्त से दूर है. वैसे सरकार उसे पकड़ने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन भारतीय बैंकों को चुना लगाने वाला नीरव मोदी भले ही पैसे वापस नहीं कर रहा हो, लेकिन वह दो विदेशी बैंकों से लिए गए लोन की रकम चुकाएगा.

आज तक की खबर के मुताबिक भगौड़े नीरव मोदी से अमेरिका के बैंक HSBC और इज़रायल डिसकाउंट बैंक ने उसकी कंपनियों से भुगतान वसूल लिया है. न्यूयॉर्क की अदालत ने दोनों ही बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए एक आदेश जारी किया था. जिसे उन्होंने पूरा कर लिया. बता दें कि गुजरात की एक अदालत ने कर चोरी के एक मामले में गुरुवार को 'घोषित भगोड़ा' करार दिया। नीरव मोदी के खिलाफ मार्च में दायर 52 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क से बचने के एक मामले में अदालत ने उसे 'घोषित भगोड़ा' कहा था.

यह भी पढ़ें: - कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका

कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने दो अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में धन शोधन की अपनी जांच के सिलसिले में फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क किया था. एजेंसी ने अब तक देश में मोदी और उसके परिवार की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.

गौरतलब हो कि नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ पीएनबी की शिकायत के बाद विभिन्न आपराधिक कानूनों के तहत जांच की जा रही है. पीएनबी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से बैंक को 13000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया.