पंजाब नेशन बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) के लिए बुरी खबर है. नीरव मोदी के महाराष्ट्र में बने अलीबाग (Alibaug)में बने अवैध' बंगले को इस सप्ताह तोड़ दिया जाएगा. नीरव मोदी के इस आलिशान बंगले को कलेक्टर ऑफिस ने जांच के बाद कुछ दिनों पहले ही अवैध करार दिया था. एक दौर था जब भारत से भागने पहले नीरव मोदी यहां पर कई भव्य पार्टियां दिया करता था. खबरों की माने तो बंगले के भीतर रखे सारे सामान को निकाल दिया गया है. वहीं निकाले गए सभी सामानों को कलेक्टर ऑफिस में जमा करा दिया गया है.
खबरों के मुताबिक अलीबाग में बना नीरव मोदी का यह बंगला तकरीबन 20 हजार वर्गफुट में बना है. वहीं प्रशासन को इसे तोड़ने में तकरीबन 4 दिन का समय लगा जाएंगा. माना जा रहा है कि इस बंगले को ध्वस्त करने का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. वहीं बंगले को गिराने के लिए भारी मशीने मौके पर पहुंच चुकी हैं.
Maharashtra: Authorities to soon begin demolition of PNB scam accused diamantaire Nirav Modi's bungalow in Alibag, Raigad district. More details awaited. pic.twitter.com/eKfBil5rUU
— ANI (@ANI) January 25, 2019
बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदाम कदम ने मंगलवार को यह जानकारी दिया था. रायगढ़ जिले के विभिन्न सुरम्य समुद्र तटों पर अवैध निर्माणों को लेकर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद उन्होंने ये निर्देश जारी किए थे. मुरुद स्ट्रेच के नजदीक समुद्र तटों पर या उसके पास लगभग 151 अवैध बंगले हैं, इसके अलावा अलीबाग में 121 बंगले हैं, जो तटीय विनियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करते हैं. इन्हें बनाने में स्वीकृत योजनाओं और अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में सवर्ण आरक्षण बिल पर होगी समीक्षा, केंद्र सरकार को नोटिस जारी, 4 हफ्ते में देना होगा जवाब
गौरतलब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया हुआ है. इस घोटाले में मास्टरमाइंड नीरव मोदी के साथ मेहुल चोकसी का भी नाम है. वह भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का रिश्तेदार है. यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है. जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे.