Nipah Virus: निपाह को लेकर जारी टेंशन के बीच वायरस का ‘एंटीवायरल’ पहुंचा केरल

केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि निपाह वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए जरूरी ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ राज्य पहुंच गई है.

Nipah Virus: निपाह को लेकर जारी टेंशन के बीच वायरस का ‘एंटीवायरल’ पहुंचा केरल
Nipah Virus | PTI

तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर: केरल में न‍िपाह वायरस से दहशत है. एक 24 वर्षीय हेल्‍थ वर्कर न‍िपाह वायरस के एक मरीज के संपर्क में आया और जब उसका टेस्‍ट क‍िया गया तो वह बुधवार को पॉज‍िट‍िव म‍िला. इसके बाद केरल में न‍िपाह वायरस के पॉज‍िट‍िव मरीजों की संख्‍या 5 हो गई है. केरल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है क‍ि अब न‍िपाह वायरस के पॉज‍िट‍िव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की ल‍िस्‍ट में 700 लोग हैं और इसमें से 77 लोग हाई र‍िस्‍क कैटेगरी में हैं. Nipah virus: केरल के कई इलाकों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, निपाह को लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु में भी टेंशन.

केरल सरकार ने गुरुवार को उन सभी लोगों के सैंपल लेने का फैसला किया, जो पहले निपाह पीड़ित, 47 वर्षीय व्यक्ति से जुड़ी 'उच्च जोखिम' संपर्क सूची में हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, "हमने उन सभी व्यक्तियों के नमूने लेने का फैसला किया है जो 30 अगस्त को मरने वाले पहले व्यक्ति की उच्च जोखिम वाली संपर्क सूची में हैं." मंत्री ने यह भी कहा कि जिन अस्पतालों में निपाह के मरीजों का इलाज चल रहा है, उन्हें उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करना चाहिए और हर 12 घंटे में मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करानी चाहिए.

नौ वर्ष के बच्चे की हालत गंभीर 

केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि निपाह वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए जरूरी ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ राज्य पहुंच गई है. राज्य में तीन संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जिसमें नौ वर्ष के एक बच्चे की हालत गंभीर है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि दिन में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बैठक हुई थी और अब ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ आ गई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसकी प्रभावशीलता अभी तक चिकित्सकीय रूप से साबित नहीं हुई है लेकिन यह निपाह वायरस संक्रमण के लिए यह एकमात्र उपलब्ध ‘एंटीवायरल’ उपचार है तथा इसके बारे में एक केंद्रीय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की गई है.

सावधानी बरतने के निर्देश 

जॉर्ज ने कहा, ‘‘विशेषज्ञ समिति द्वारा आगे के कदम के बारे में निर्णय किया जाएगा.’’ मंत्री ने इससे पहले दिन में राज्य विधानसभा में कहा था कि लोगों को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के प्रकोप को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अपनी दिनचर्या में उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने विधानसभा में दिए एक बयान में कहा, ''घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सब साथ मिलकर सावधानी से इस मुद्दे का सामना कर सकते हैं.''

मस्तिष्क को क्षति पहुंचाने वाले वायरस के संक्रमण से कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हो गई हैं जबकि तीन अन्य लोग संक्रमित हैं. राज्य में बुधवार को 24 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी वायरस से संक्रमित पाया गया. यह केरल में संक्रमण का पांचवा मामला है.

कई इलाकों में पाबंदियां

संक्रमण को देखते हुए कोझिकोड में सभी शैक्षिक संस्थानों में गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश रहेगा. अवकाश की घोषणा कोझिकोड जिलाधिकारी ए गीता ने की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लिखा कि छात्रों के लिए शैक्षिक संस्थान दो दिनों तक ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की परीक्षा सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा. इस बीच, कोझिकोड में निपाह वायरस के संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी जिले वायनाड में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

वायनाड जिला प्रशासन ने 15 कोर समितियों का गठन किया है जो संक्रमण के रोकथाम एवं निगरानी गतिविधियों का नेतृत्व करते हुए आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने का कार्य करेंगी. सरकार ने बताया कि राज्य में मिले वायरस का स्वरूप बांग्लादेश में मिले वायरस के स्वरूप से मिलता जुलता है जो मानव से मानव में फैलता है और इसकी मृत्यु दर अधिक है, हालांकि यह वायरस कम संक्रामक है.

सरकार ने यह भी कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आईसीएमआर के अध्ययनों से यह बात सामने आयी है कि केवल कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरे केरल राज्य में इस तरह के संक्रमण के फैलने का खतरा है.

सरकार ने कहा है कि वनक्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतनी होगी क्योंकि निपाह वायरस का नवीनतम मामला एक वनक्षेत्र के पांच किलोमीटर के भीतर सामने आया है. कोझिकोड जिले में 11 वार्ड को बुधवार शाम तक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जा चुका है.


संबंधित खबरें

Kottayam Collectorate Bomb Threat: केरल के कोट्टायम कलेक्टरेट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप (Watch Video)

Vishu 2025 Messages: केरल नववर्ष ‘विशु’ के इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

Vishu 2025 Wishes: विशु के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें केरल नववर्ष की बधाई

Viral Video: Exam देने सेंटर पहुंचे युवक का एडमिट कार्ड चील ले उड़ी, काफी देर तक छात्र रहा परेशान, केरल के कासरगोड की चौंकाने वाली घटना का वीडियो आया सामने

\