Viral Video: Exam देने सेंटर पहुंचे युवक का एडमिट कार्ड चील ले उड़ी, काफी देर तक छात्र रहा परेशान, केरल के कासरगोड की चौंकाने वाली घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@AWAKINGIND34371)

Viral Video: केरल के कासरगोड जिले से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एग्जाम सेंटर परीक्षा देने पहुंचे युवक का  एडमिट कार्ड चील लेकर उड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है की चील के पंजे में एडमिट कार्ड  है और वह स्कूल की खिड़की पर बैठी हुई है.

चील के एडमिट कार्ड लेकर जाने के बाद कई देर तक युवक परेशान रहा और उसे लगा की अब वह परीक्षा नहीं दे पाएगा. हालांकि कुछ युवक ने चील को भगाने की भी कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @AWAKINGIND34371 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: वृंदावन में बंदर ने किया मजेदार सौदा, Samsung S25 Ultra के बदले मांगा मैंगो ड्रिंक!

चील ले उड़ी एडमिट कार्ड

क्या है पूरी घटना ?

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़ केरला पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम केरल के कासरगोड जिले में था. यहां पर एक युवक परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. सेंटर पर थोड़ा जल्दी पहुंचने के कारण उसने एडमिट कार्ड पास में रख दिया और रिविजन करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक चील आती है और झपट्टा मारकर युवक का एडमिट कार्ड पंजे में उठाकर स्कूल की खिड़की पर जाकर बैठ जाती है. चील स्कूल की खिड़की पर जाकर बैठ जाती है, जहांपर किसी का भी जाना मुश्किल है. इसके बाद युवक काफी परेशान हो गया, उसे डर था कि चील को भगाने के लिए अगर पत्थर मारा तो चील एडमिट कार्ड को लेकर चली न जाएं. हालांकि दुसरे युवकों ने उसको भगाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं हटी. इसके बाद युवक काफी परेशान हो गया, क्योंकि उसे पता था कि अगर एडमिट कार्ड नहीं मिला तो उसको एग्जाम देने नहीं मिलेगी.

फिर अचानक हुआ चमत्कार

चील के एडमिट कार्ड लेकर जाने के कारण युवक काफी परेशान हो गया. इसके साथ ही सेंटर पर भी काफी भीड़ बढ़ गई. इसके बाद ऐसा कुछ हुआ कि उसकी उम्मीद युवक को भी नहीं थी. परीक्षा शुरू होने का समय पास आ रहा था और युवक चील को देख रहा था. काफी देर बाद जब परीक्षा का समय नजदीक आ गया तभी अचानक एडमिट कार्ड चील ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद एडमिट कार्ड युवक ने उठा लिया. इस घटना के समय अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, जिसके कारण उन्होंने परीक्षा के लिए युवक को रोका नहीं और उसे एग्जाम देने दी. इस घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.