दिल्ली में Monkeypox का नौवां मामला सामने आया, देश में अब तक 14 संक्रमित

दिल्ली में नाइजीरिया की 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ जबकि भारत में 14 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नाइजीरिया की 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स (Monkeypox) से संक्रमित पाई गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ जबकि भारत में 14 हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला को 16 सितंबर को यहां लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली में डेंगू के 101 नए मामले, इस साल अब तक करीब 400 मामले सामने आए.

इसके अलावा नाइजीरियाई मूल के एक और व्यक्ति को रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

मंकीपॉक्स का एक और मामला 

दिल्ली में अभी तक मंकीपॉक्स के नौ मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 5 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन मरीज अस्पताल में ही भर्ती हैं. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में मंकीपॉक्स से संक्रमित तीन महिलाएं भर्ती हैं. सभी महिलाएं अफ्रीका मूल की हैं. उन्होंने कहा कि इनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

मंकीपॉक्स के लक्षण

इस संक्रमण की चपेट में आने के एक या दो हफ्ते बाद बुखार, सिर में दर्द, कोशिकाओं के छोटे या गोलाकार समूह में सूजन और हड्डियों में दर्द के लक्षणों के साथ संक्रमण फैलता है. इसमें आम तौर पर बुखार आने के एक से तीन दिनों में त्वचा पर दाने निकल आते हैं, खासतौर से चेहरे, हाथों और पैर पर.

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स

एक मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर मंकीपॉक्स फैल सकता है. ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेशन में रहना चाहिए और किसी स्वस्थ व्यक्ति के शारीरिक संपर्क में आने से बचना चाहिए. मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

Share Now

\