Amritsar: स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू खा रहा था शख्स, दो निहंगों ने कर दी हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अमृतसर/चंडीगढ़, 8 सितंबर: अमृतसर में दो निहंग सिखों और एक अन्य व्यक्ति ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति पर स्वर्ण मंदिर के पास शराब पीने और तंबाकू के सेवन का आरोप लगाते हुए उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. Hijab Case: हिजाब मामले पर बोला सुप्रीम कोर्ट, 'सिख धर्म में पगड़ी से इसकी तुलना करना गलत'

बुधवार की रात कहिया वाला बाजार में हुई इस घटना को करीब आधा दर्जन लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे और इसे रोकने के लिए आगे नहीं आए. घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

पुलिस ने कहा कि हमले के बाद हरमनजीत सिंह रात भर सड़क पर पड़ा रहा और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई जो अमृतसर के छत्तीविंड का रहने वाला था. पुलिस ने कहा कि उसने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है और इनमें से होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले रमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इसने कहा कि दो निहंग सिखों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)