पंजाब: ASI हरजीत सिंह की कटी कलाई को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा, निहंग सिखों ने तलवार से हमला कर काट दिया था
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच निहंग (Nihang) सिखों ने तलवार से एक ASI का हाथ काटा दिया था. लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर के उस कटे हुए हाथ को वापस जोड़ दिया है. जो अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है. रिपोर्ट के दौरान इस ऑपरेशन में 7 घंटे का समय लगा. दरअसल पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में कर्फ्यू के दौरान निहंग सिखों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. उन्हें जब लॉकडाउन के दौरान जबरन सनौर सब्ज़ी मंडी में घुसने में रोका गया तो उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान एक निहंग ने धारदार तलवार से पुलिस अफसर हरजीत सिंह की कलाई पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनकी कलाई कट के अलग हो गई. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने रुमाल से हाथ को बांधा और मोर्चे पर डटे रहे.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच निहंग (Nihang) सिखों ने तलवार से एक ASI का हाथ काटा दिया था. लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर के उस कटे हुए हाथ को वापस जोड़ दिया है. जो अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ऑपरेशन में 7 घंटे का समय लगा. दरअसल पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में कर्फ्यू के दौरान निहंग सिखों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. उन्हें जब लॉकडाउन के दौरान जबरन सनौर सब्ज़ी मंडी में घुसने में रोका गया तो उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान एक निहंग ने धारदार तलवार से पुलिस अफसर हरजीत सिंह की कलाई पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनकी कलाई कट के अलग हो गई. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने रुमाल से हाथ को बांधा और मोर्चे पर डटे रहे.
बता दें कि घायल होने के बाद पुलिस ने पहले एएसआई हरजीत सिंह को पास के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन हालात बिगड़ता देखकर उन्हें फिर वहां से चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने बताया कि तीन के-वायर्स का इस्तेमाल कर कलाई के सभी नर्व को हड्डी के साथ फिक्स किया गया है. माना जा रहा है कि हाथ पहले जैसा ही काम करेगा.
वहीं घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया और आनन-फानन में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. हमले के सिलसिले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से बंदूक और पेट्रोल बम सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं. हमला करने के बाद निहंग बलबेरा गांव में फरार हो गए और उन्हें वहां के गुरुद्वारे में जाकर छिप गए थे. जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.