Tahawwur Rana Extradition: NIA ने आतंकी तहव्वुर राणा को कोर्ट में किया पेश, पूछताछ के लिए मांगी 20 दिन की रिमांड; VIDEO
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां एनआईए ने उसकी 20 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की.
Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां एनआईए ने उसकी 20 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. एजेंसी का कहना है कि तहव्वुर राणा की भूमिका इस पूरे आतंकी हमले की साजिश में बेहद अहम रही है. इसलिए उससे पूछताछ कर कई महत्वपूर्ण सुराग सामने लाए जा सकते हैं.
NIA ने अदालत में तहव्वुर राणा द्वारा भेजे गए कई ईमेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश किए, जिससे ये साबित होता है कि वह हमले की योजना से भलीभांति वाकिफ था और इसमें उसकी सक्रिय भूमिका थी.
NIA ने राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी
NIA मुख्यालय के बाहर भारी सिक्योरिटी
एजेंसी ने किया चौंकाने वाला दावा
एजेंसी का दावा है कि राणा ने हमले से पहले आरोपी नंबर 1 डेविड कोलमैन हेडली से पूरे ऑपरेशन की बातचीत की थी. हेडली ने भारत आने से पहले ही राणा को संभावित चुनौतियों, अपनी संपत्तियों और अन्य अहम जानकारियों से जुड़े मेल भेजे थे. इतना ही नहीं, हेडली ने अपने ईमेल में राणा को दो अन्य खतरनाक आतंकियों, इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की साजिश में भूमिका के बारे में भी बताया था.
NIA अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राणा किन-किन लोगों के संपर्क में था और किस स्तर तक इस पूरी आतंकी योजना में उसकी भूमिका रही.
राणा को मिला है सरकारी वकील
कोर्ट ने तहव्वुर राणा को कानूनी सहायता के लिए एक वकील भी मुहैया कराया है. फिलहाल राणा की रिमांड पर बहस जारी है. अगर उसे रिमांड पर भेजा जाता है तो एनआईए उससे हमले की गहराई में जाकर पूछताछ कर सकेगी.