टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैंप पर NIA का बड़ा एक्शन, 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी; 100 से ज्यादा गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह PF सहित समूहों और कथित तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया.

NIA (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने PFI (Popular Front of India)  और कथित तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया. पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने को लेकर यह अबतक का सबसे बड़ा एक्शन है. TRP घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं: ईडी ने आरोपपत्र में कहा. 

पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय नेताओं के घरों पर छापेमारी हो रही है. राज्य समिति कार्यालय पर भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज किए हैं, जिसमें पीएफआई का लिंक मिला है.

अभी तक ईडी, एनआईए और राज्य पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां 10 से ज्यादा राज्यों में हुई हैं. एनआईए ने यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में पीएफआई और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है.

एनआईए को भारी संख्या में PFI और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके आधार जांच एजेंसी बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है. 10 से ज्यादा राज्यों में ईडी, एनआईए और राज्यों की पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\