नाशिक: चेहरे पर मेकअप न टिक पाने के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले से आसपास के इलाके में अफरा- तफरी मच गई है. ये घटना नाशिक के अंबड इलाके के दत्तनगर में हुई. महिला ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनीं जिंदगी खत्म कर ली. महिला के मृत शरीर के पास से पुलिस को एक नोट मिला जिसमें लिखा था, 'मेरी आंखों से लगातार पानी बह रहा है जिसकी वजह से आंखों में काजल टिक नहीं रहा और फैल जा रहा है.
आंखों से लगातार पानी बहने की वजह से चेहरे पर मेकअप भी नहीं टिक पा रहा है. सुसाइड नोट में मौत के इस छोटे और अजीब से कारण ने लोगों को चौंका दिया है. पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले ही मृतिका की शादी हुई थी. इसलिए पुलिस को आत्महत्या के पीछे कुछ और ही कारण लग रहा है. ये सच में एक आत्महत्या है या मर्डर पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है.
चेहरे पर मेकअप न टिक पाने के कारण कोई आत्महत्या कर सकता है ये सुनने में बहुत अजीब लग रहा है. आस पड़ोस के लोगों को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि कोई महिला मेकअप की वजह से आत्महत्या कर सकती है. आखिर सच क्या है ये छान-बिन के बाद ही पता चलेगा.