यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस इमरजेंसी फंड (UNICEF) ने मंगलवार को कहा कि एक जनवरी को दुनियाभर में 3 लाख 95 हजार 72 बच्चों का जन्म हुआ. इसमें भारत (India) में नए साल (New Year) के पहले दिन 69,944 बच्चों का जन्म हुआ. यह संख्या विश्व में सबसे अधिक है. यूनिसेफ ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद दूसरे नंबर पर चीन (China) का स्थान है जहां 44,940 बच्चों का जन्म हुआ. वहीं नाइजीरिया (Nigeria) में, 25,685 बच्चों ने जन्म लिया. बाल अधिकारों से संबंधित प्रस्ताव को अपनाने की 2019 में 30वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर यूनिसेफ पूरे वर्ष दुनिया भर में कार्यकम आयोजित करेगा.
यूनिसेफ की उप कार्यकारी निदेशक चार्लोट पेट्री गोर्निट्जका ने कहा कि नए साल पर हम सब एक संकल्प लें कि हर बच्चे के हर अधिकार को पूरा करेंगे और इसकी शुरूआत जीवित रहने के अधिकार से होगी. उन्होंने कहा कि अगर हम स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उपकरणों से लैस करते हैं तो हम लाखों बच्चों को बचा सकते हैं. यह भी पढ़ें- योगी सरकार गौ सेवा के लिए वसूलेगी ‘गौ कल्याण सेस’, आवारा पशुओं के लिए बनेंगे आश्रय स्थल
यूनिसेफ ने कहा कि 2017 में करीब दस लाख बच्चों की मौत उसी दिन हो गई जिस दिन उन्होंने जन्म लिया और करीब 25 लाख बच्चों की मौत अपने पहले महीने में ही हो गई.
एजेंसी इनपुट