बिहार में शराबबंदी के वावजूद शराब पीने वालो को कभी कमी नहीं रहती इसका मुख्य कारण तस्करी है. हमेशा बोर्डेर से होकर शराब की तस्करी आम बात है. लेकिन कभी- कभार सशस्त्र सीमा बल तो कभी बिहार पुलिस को इसको पकड़ने में कामयाबी मिल जाती है. ऐसी ही एक घटना इंडो- नेपाल बोर्डर के पास पूर्वी चंपारण जिले के घोडासहन के कोरैया गांव से हो तस्करी कर रहे बाइक सवार ने तस्करी का एक नई तरकीब अपनाई है, जो सब्जी के झोले में सब्जी की जगह शराब लेकर जा रहा था. 12 बजे सशस्त्र सीमा बल की एक यूनिट का शिफ्ट खत्म होने के बाद जब वे कैंप की तरफ जा रहे थे तभी तस्कर अपना बाइक लेकर नेपाल से इंडिया में घुसा लेकिन रास्ते में ही SSB के जवानो के हाथे चढ़ गया लेकिन तस्कर फरार होने में कामयब रहा. और बाइक छोड़ दौर कर नेपाल की तरफ भाग खड़ा हुआ. यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले के 4 साल, जानिए उस दिन क्या हुआ था
सशस्त्र सीमा बल खरसलावा BOP कैम्प के इनचार्ज सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि इस खेप में 200 बोतल नेपाली शराब था जो बाइक के साथ पकड़ा गया है, तस्कर नेपाल बोर्डेर की तरफ भागने में सफल रहा और उसको अभी तक जो उनके पेट्रोलिंग कंपनी द्वारा नेपाल बोर्डेर के पास कोरैया गांव से पकड़ा गया है जिसको अब स्थानीय बिहार पुलिस थाना झारौखर को सौपा जाएगा. इस तरकीब से पहली बार पकड़ा गया जिसमे सब्जी की तरह रखा गया था ताकि किसी को कोई शक नहीं हो.
नेपाल बॉर्डर से शराब की तस्करी आम बात है, और यहां हमेशा अलग- अलग रूट से नेपाल बॉर्डर क्रॉस करके शराब लाया जाता है. इस नए तरकीब से की जा रही तस्करी पहली बार की गई है. इस रूट से नेपाल के लोग सब्जी खरीद कर नेपाल बाजार में बेचने के लिए इस तरीके से ले कर जाते है लेकिन अब इसका उपयोग शराब की तस्करी में की जाने लगी है.
ट्वीट देखें:
सब्जी के झोले में हो रही शराब की तस्करी, एसएसबी के जवानों को मिली बड़ी सफलता, सब्जी के झोले में ले जा रहे हैं बड़ी मात्रा में शराब का खेप पकड़ा. बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के Indo- Nepal बॉर्डर के पास कोरिया की घटना #BiharNews #sharabbandi @ZeeBiharNews @News18Bihar pic.twitter.com/QgxVwnBAVs
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 14, 2023