नई दिल्ली: गुरुग्राम के डीएलएफ कैमलियास में हाल ही में एक पेंटहाउस 190 करोड़ रुपये में बेचा गया, जो दिल्ली एनसीआर में अब तक का सबसे महंगा हाई-राइज अपार्टमेंट डील बन गया है. यह डील भारत में एक वर्ग फीट के हिसाब से सबसे महंगी डील्स में से एक मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह पेंटहाउस 16,290 वर्ग फीट में फैला हुआ है, और इसकी कीमत प्रति वर्ग फीट 1.8 लाख रुपये तक पहुंच गई है.
कैसे हुई यह डील?
यह डील इन्फो-एक्स सॉफ़्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड ने की, जिसके निदेशक ऋषि पार्टी हैं. इस डील के तहत कंपनी ने 13 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रूप में अदा किए. यह डील 2 दिसंबर को रजिस्टर की गई. रियल एस्टेट डेटा कंपनियों के मुताबिक, यह अब तक का सबसे महंगा पेंटहाउस है.
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जासूजा ने बताया कि यह डील भारत में अब तक की सबसे महंगी हाई-राइज अपार्टमेंट डील है, जिसमें प्रति वर्ग फीट की कीमत 1.82 लाख रुपये आंकी गई है. इस डील ने मुंबई की कीमतों को भी पीछे छोड़ दिया है. मुंबई में सबसे महंगे इलाकों में एक वर्ग फीट की कीमत 1.62 लाख रुपये तक जाती है.
A #Gurgaon penthouse in #DLFCamellias has been sold for a record-breaking Rs 190 crore, setting a new high for per-square-foot pricing in India.
Read more 🔗https://t.co/Qy69MmCSQ8 pic.twitter.com/fJbwsuXFn9
— The Times Of India (@timesofindia) December 8, 2024
गुरुग्राम में सुपर लक्जरी का बढ़ता क्रेज
दिल्ली एनसीआर में सुपर लक्जरी रियल एस्टेट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कैमलियास का यह पेंटहाउस एनसीआर का सबसे महंगा कंडोमिनियम है. कोविड-19 के बाद रियल एस्टेट बाजार में एक नई तेजी आई है, जिससे भारत में सबसे महंगे सुपर लक्जरी हाईराइज कंडोमिनियम की डील्स हो रही हैं. डीएलएफ द्वारा लॉन्च किए गए "डाहलियास" प्रोजेक्ट में 400 यूनिट्स होंगे, जिनकी कीमत 60 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है, और प्रति वर्ग फीट की कीमत लगभग 65,000 रुपये होगी.
दिल्ली एनसीआर का लक्जरी रियल एस्टेट बाजार
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म जेएलएल के अनुसार, 2024 के पहले छह महीनों में दिल्ली एनसीआर ने भारत के सात प्रमुख शहरों में लक्जरी रेजिडेंशियल लॉन्च का 64% हिस्सा लिया. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दिल्ली एनसीआर में अब लक्जरी रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और यहां सुपर लक्जरी प्रॉपर्टीज की मांग भी उच्चतम स्तर पर है.
नया ट्रेंड: लक्जरी और हाई-प्राइस रियल एस्टेट में बढ़ोतरी
गुरुग्राम के डीएलएफ कैमलियास में इस पेंटहाउस की बिक्री ने न केवल दिल्ली एनसीआर, बल्कि पूरे देश में रियल एस्टेट डील्स के लिए नया मानक स्थापित किया है. इस डील का असर दिल्ली एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट पर गहरा होगा और यहां के लक्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना है.
भारत में रियल एस्टेट मार्केट में लक्जरी प्रॉपर्टीज की बढ़ती मांग और उच्च कीमतें अब न केवल दिल्ली-एनसीआर, बल्कि पूरे देश में देखने को मिल रही हैं. गुरुग्राम में डीएलएफ कैमलियास में हुई यह डील भविष्य में रियल एस्टेट के प्रति निवेशकों और खरीदारों के दृष्टिकोण को और प्रभावित कर सकती है.