VIDEO: बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा! पुरुष शिक्षक को गर्भवती बताकर दे दी मातृत्व अवकाश, ऐसे हुआ खुलासा

बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, हाजीपुर के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में कार्यरत बीपीएससी से चयनित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग ने गर्भवती बताकर मैटरनिटी लीव मंजूर कर दी.

Symbolic Photo (AI)

Bihar Education Department News: बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, हाजीपुर के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में कार्यरत बीपीएससी से चयनित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग ने गर्भवती बताकर मैटरनिटी लीव मंजूर कर दी. शिक्षा विभाग के पोर्टल 'ई शिक्षा कोष' पर शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को 180 दिनों की मैटरनिटी लीव पर दिखाया गया है. यह छुट्टी सामान्यतः गर्भवती महिला शिक्षकों को दी जाती है. मामला सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी हो रही है.

प्रखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अर्चना कुमारी ने इस गड़बड़ी को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया, "यह एक तकनीकी समस्या है. पुरुष शिक्षक को महिलाओं की छुट्टी गलती से पोर्टल पर दर्ज कर दी गई है. इसे जल्द सुधार लिया जाएगा."

ये भी पढें: VIDEO: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा! नग्न करके पोल से बांधकर पिटाई, वीडियो आया सामने

बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा

क्या है मैटरनिटी लीव का नियम?

मैटरनिटी लीव महिला सरकारी कर्मचारियों को दो संतान तक के लिए 180 दिनों (छह महीने) की दी जाती है. यह अवकाश गर्भावस्था और प्रसव के दौरान दिया जाता है. इस चूक के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि विभाग में तकनीकी खामियों के चलते पहले भी कई बार ऐसी गलतियां हो चुकी हैं.

यह मामला न केवल विभाग की लापरवाही दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सिस्टम में सुधार की कितनी आवश्यकता है.

Share Now

\