Coronavirus Cases Update: भारत में 50,357 नए COVID19 संक्रमणों के साथ कुल मामले 84 लाख के पार, एक दिन में 577 मरीजों की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 7 नवंबर: भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid19) के 50,356 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में और 577 मौतें दर्ज की गई हैं. नए आंकड़ों के साथ देश में शनिवार को कुल मामले 84,62,080 तक पहुंच गए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली. देश में दर्ज किए गए कुल कोविड-19 मामलों में से 5,16,632 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, वहीं 78,19,886 को छुट्टी दे दी गई है, और 1,25,562 लोग महामारी के खिलाफ लड़ाई हार गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि वहीं देश में रिकवरी दर 92.41 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शुक्रवार को एक ही दिन में 11,13,209 सैंपल टेस्ट किए हैं, जिनके साथ अब तक कुल 11,65,42,304 सैंपल जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, यहां कुल 17,10,314 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 44,965 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के शुरुआत के बाद से शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन में दर्ज किए गए COVID19 के 23,287 मामले दर्ज, एक दिन में 355 संक्रमितों की हुई मौत

त्योहारी सीजन और शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच पॉजीटिविटी दर 12.19 फीसदी है, वहीं यहां 7,178 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल आंकड़े 4,28,831 हो गए. दिल्ली में पिछले चार दिनों से रोजाना 6,000 से अधिक कोविड -19 मामले रिकॉडर्ं किए जा रहे हैं. इससे दो दिन पहले यानी बुधवार को 6,842 मामले दर्ज किए गए थे.

जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की तीसरी लहर प्रभावी है. वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.9 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मृत्यु 12,41,360 से अधिक हो गई है.