VIDEO: मुंबई के बांद्रा में पोर्श कार हादसे का नया मामला, बिजनेसमैन ने बेटे ने फुटपाथ पर खड़ी बाइकों को मारी टक्कर; सामने आया सीसीटीवी वीडियो

मुंबई के बांद्रा इलाके में पोर्श कार हादसे का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी लग्जरी पोर्शे कार से कई पार्क की हुई बाइकों को टक्कर मार दी.

Photo- X/@sirajnoorani

Bandra Porsche Car Accident: मुंबई के बांद्रा इलाके में पोर्श कार हादसे का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी लग्जरी पोर्शे कार से कई पार्क की हुई बाइकों को टक्कर मार दी. यह घटना 7 दिसंबर तड़के करीब 2:40 बजे की है. जानकारी के अनुसार, एक बड़े उद्योगपति के बेटे ध्रुव नलिन गुप्ता ने बांद्रा के साधु वासवानी चौक के पास अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुप्ता ने फुटपाथ पर खड़ी बाइकों को जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकले और नुकसान का जायजा लेने लगे.

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने इस मामले में ध्रुव नलिन गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढें: Pune Porsche Car Accident Case: पोर्श कार दुर्घटना की जांच में पता चला कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे

मुंबई के बांद्रा में पोर्श कार हादसे का नया मामला

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि अमीर घरों के बच्चे सड़क पर नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें.

सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन की उठी चर्चा

बांद्रा जैसे व्यस्त इलाके में हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन की गंभीरता को लेकर चर्चा को फिर से जोर-शोर से शुरू कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरी जांच की जाएगी.

Share Now

\