काठमांडू: भारत के प्रधानमंत्री दिसंबर में सीता विवाह पंचमी में शरीक होने के लिए नेपाल जा सकते हैं. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को विवाह पंचमी के लिए आमंत्रित करेंगे. दरअसल, नेपाल में विवाह पंचमी का उत्सव 12 दिसंबर को मनाया जाएगा, जिसके लिए नेपाल सरकार ने पीएम मोदी को आमंत्रित करने का फैसला किया है. इस समारोह को नेपाल में राम जानकी बिबाह भी कहा जाता है. हर साल पंचमी के दिन भगवान राम की बारात अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक जाती है.
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी अयोध्या से भगवान राम की बारात लेकर नेपाल के जनकपुर पहुंचेंगे. मान्यताओं के मुताबिक, माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था और उनसे विवाह के लिए श्रीराम अयोध्या से बारात लेकर आए थे.
पीएम ओली के सलाहकार ने बताया कि नेपाल की ओर से पीएम मोदी को राम जानकी बिबाह पंचमी के लिए जनकपुर में आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस समारोह के बारे में दोनों राष्ट्राध्यक्ष पहले ही बातचीत कर चुके हैं. अब जल्द ही पीएम ओली, भारत के प्रधानमंत्री को इस समारोह के लिए पत्र भेज आमंत्रित करेंगे और मोदी की जनकपुर यात्रा को लेकर चर्चा एवं तैयारियां भी जोरों पर हैं. यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी हैं महाराष्ट्र के इस चायवाले के मुरीद, जानें कौन है यह शख्स?
बताया जा रहा है कि इस दौरान मोदी और ओली जनकपुर-जयानगर रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मई में जनकपुर का दौरा किया था और तब उन्होनें अयोध्या-जनकपुर के बीच बस सेवा की शुरुआत करने के साथ ही जनकपुर के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा भी की थी. बता दें कि मोदी का यह पांचवां नेपाल दौरा होगा.