अहमदनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरमा-गरम चाय की चुस्कियों से ढेरों यादें जुड़ी हुई हैं. कई बार मोदी खुद को चायवाला भी कहने से नहीं चूकते और इस बात से हर कोई वाकिफ है कि एक वक्त ऐसा भी था जब हमारे वर्तमान पीएम मोदी चाय बेचा करते थे, लेकिन यहां खास बात तो यह है कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के एक चायवाले के मुरीद है और कई बार बातों ही बातों में उस चायवाले का जिक्र भी कर चुके हैं. एक बार फिर पीएम ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में चाय बेचने वाले एक चाय वाले का जिक्र किया है. बता दें कि साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं के दरबार शिर्डी पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया.
शिर्डी में साईं बाबा के दरबार में माथा टेकने के बाद पीएम मोदी ने नंदूरबार के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनसे नंदूरबार के मशहूर चौधरी चायवाले का जिक्र भी किया. आखिर कौन है ये चायवाला जिसके खुद पीएम मुरीद हैं, चलिए जानते हैं?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नंदूरबार की जनता से रूबरू होते हुए पीएम ने कहा कि वो पहले अक्सर नंदूरबार आया करते थे और चौधरी की फेमस चाय पिया करते थे. चौधरी की चाय का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जब भी लोग नंदूरबार में ट्रेन से सफर करते हैं, वो चौधरी की चाय जरूर पीते हैं. यह भी पढ़ें: साईं के दरबार में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी, कहा-2022 तक हर गरीब को घर देना है लक्ष्य
इससे पहले हाल ही में पीएम ने महाराष्ट्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने चौधरी चायवाले का जिक्र भी किया था. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो नंदूरबार चौधरी की चाय पीने के लिए आया करते थे. इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या चौधरी की चाय वहां अब भी मिलती है?
बता दें कि पीएम मोदी जिस चायवाले के मुरीद हैं वो पिछले 30 सालों से ट्रेन में चाय बेच रहा है. नंदूरबार में इस शख्स की चाय बहुत मशहूर है. बताया जाता है कि ये शख्स नंदूरबार से सूरत के बीच ट्रेन में चाय बेचा करता था और पीएम बनने से पहले जब मोदी ट्रेन में सफर करते थे वो चौधरी की चाय जरूर पीते थे.