NEET PG 2024 Exam Date: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा PG एग्जाम की नई तारीख का हुआ ऐलान, 11 अगस्त को होगी परीक्षा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी की नई एग्जाम डेट का नोटिस जारी कर दिया है. यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी.
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा पीजी (NEET PG 2024) परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी की नई एग्जाम डेट का नोटिस जारी कर दिया है. यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. बता दें कि एनटीए ने इससे पहले नीट पीजी के एग्जाम की डेट रद्द कर दी थी.
यह परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी. हालांकि, अधिकारियों की कुछ चिंताओं के कारण इसे 22 जून की रात को रद्द कर दिया गया था. अपडेट के अनुसार, NEET-PG 2024 अब 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. NBEMS वेबसाइट परीक्षा के दो शिफ्ट शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगी. natboard.edu.in पर परीक्षा की अधिक जानकारी हासिल करें.
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे सीधे इस लिंक https://natboard.edu.in/ के जरिए नीट पीजी 2024 परीक्षा की अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं.