NEET PG Exam 2025 Guidelines: नीट पीजी परीक्षा आज, जानें रिपोर्टिंग समय और एग्जाम से जुड़ी अन्य आवश्यक निर्देश

NEET PG Exam 2025 Guidelines:  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा 3 अगस्त 2025 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. यह भी पढ़े: NEET-PG Exam Date 2025: नीट पीजी की परीक्षा अब 3 अगस्त को होगी, सुप्रीम कोर्ट ने NBEMS को दी मंजूरी

  1. रिपोर्टिंग टाइम: परीक्षा केंद्र का गेट सुबह 8:30 बजे बंद हो जाएगा, अतः उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना होगा.

  2. कलर्ड एडमिट कार्ड: अभ्यर्थियों को कलर फोटो सहित दो पृष्ठों वाला एडमिट कार्ड साथ लाना होगा.

  3. दस्तावेज़: सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  4. दवाइयां और मास्क: अगर दवाइयां या मास्क लाना है तो मेडिकल प्रमाणपत्र साथ लाना जरूरी है।

  5. मेहंदी या रंग: परीक्षा में उंगलियों पर मेहंदी या रंग से बचें.

  6. बायो ब्रेक: परीक्षा शुरू होने से पहले बाथरूम जाने की अनुमति नहीं होगी.

  7. पानी और खाने की चीजें: पानी की बोतल और खाने की चीजें ले जाना मना है, लेकिन कुछ विशेष मामलों में अनुमति मिल सकती है.

  8. नकल पर कड़ी कार्रवाई: 

    परीक्षा में नकल या गलत तरीके का इस्तेमाल सख्त मना है.

    नीट पीजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश और रैंकिंग परीक्षा है, जो विभिन्न स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष इस परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है

    31 जुलाई को जारी हुआ था एडमिट कार्ड

 बता दें कि एडमिट कार्ड NEET PG एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किया गया था. एडमिट कार्ड  जारी होने के बाद देशभर में आज नीट पीजी की परीक्षा हो रही हैं.