मुंबई में गिरोह द्वारा लगभग 350 'पुरुष एस्कॉर्ट्स' को ठगा गया, पढ़ें पूरा मामला
मुंबई और उसके आसपास के करीब 350 लोगों को एक गैंग ने ठगा है. इनमें से अब तक केवल एक ने शिकायत दर्ज कराई है. मेल एस्कॉर्ट्स के रूप में काम करने की आड़ में गिरोह ने करीब 350 लोगों को धोखा दिया. गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह ने मेल एस्कॉर्ट्स की आड़ में घोटाले को अंजाम देने के लिए बेहद आसान तरीके का इस्तेमाल किया...
मुंबई, 28 नवंबर: मुंबई और उसके आसपास के करीब 350 लोगों को एक गैंग ने ठगा है. इनमें से अब तक केवल एक ने शिकायत दर्ज कराई है. मेल एस्कॉर्ट्स के रूप में काम करने की आड़ में गिरोह ने करीब 350 लोगों को धोखा दिया. गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह ने मेल एस्कॉर्ट्स की आड़ में घोटाले को अंजाम देने के लिए बेहद आसान तरीके का इस्तेमाल किया. इससे ठगे गए पुरुष शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आएं. क्योंकि गिरोह के सदस्यों को डर था कि शिकायत करने पर उनकी बदनामी होगी. लेकिन एक ने शिकायत दर्ज करा दी और गिरोह का कारनामा सामने आ गया. इस गिरोह ने मुंबई और उसके आसपास कई लोगों का गला घोंटा था. यह भी पढ़ें: मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा
क्या है ठगी का तरीका
गिरोहों द्वारा पुरुषों को मैत्री समूहों में शामिल होने और पैसे कमाने की पेशकश की गई थी .उस होटल में पहुंचें जहां ग्राहक महिला हो।.वहां पहुंचने पर ग्राहक को खुश करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर गिफ्ट खरीदें।.इसके बाद एस्कॉर्ट बनकर आया शख्स होटल जाता है, कमरे में पहुंचता है. लेकिन कमरा या तो खाली होता था या कोई और होता था.
गिरोह का पर्दाफाश कैसे हुआ?
ठगे गए लोगों में से एक ने पुलिस शिकायत दर्ज करने का साहस किया. इसलिए गिरोह का पर्दाफाश हुआ. कुछ लोगों ने मुझे व्हाट्सएप पर संपर्क किया. मुझे गीता फ्रेंडशिप ग्रुप, ऋषि फ्रेंडशिप ग्रुप और नीता स्पा फ्रेंडशिप ग्रुप जैसे तीन समूहों में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था
पिछले हफ्ते शिकायतकर्ता को एक थ्री स्टार होटल में जाने को कहा गया. वहां उन्हें एक गिफ्ट (बॉडी मसाज किट) खरीदने के लिए कहा गया. इसकी कीमत 6500 रुपये थी. इसके लिए भुगतान ऑनलाइन करने को कहा गया था. उनसे कहा गया कि क्लब होटल के कमरे में किट उपलब्ध कराएगा. होटल जाने के बाद उसकी 'लाइव फोटो' ली गई. होटल में घुसते ही शिकायतकर्ता से 11 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट मांगे गए. कहा गया कि यह पैसा वापस कर दिया जाएगा.
क्लब का सदस्य बनने के बाद हम महिलाओं को विभिन्न होटलों में मसाज सर्विस देने के लिए भेजेंगे. शिकायतकर्ता को गिरोह द्वारा बताया गया था कि वे एक बार में 30,000 से 40,000 रुपये का भुगतान करेंगे. यह भी कहा गया कि इस राशि का 20 प्रतिशत क्लब को देना होगा. इस सब में, शिकायतकर्ता को लगभग 20,000 रुपये का नुकसान हुआ.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जिस बैंक खाते में पैसा जमा किया गया था, वह मिल गया. खाताधारक का नाम अभिषेक सिंह था. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए. इनके नाम सुजीत सिंह, छोटू सिंह और किरण सिंह हैं. पुलिस ने छोटू के घर दबिश दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य की तलाश की जा रही है.