यूपी और बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी: केशव प्रसाद मौर्य
Keshav Prasad Maurya (Photo Credit: ANI)

पटना, 23 फरवरी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी और बिहार की सभी 120 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि रामलला मंदिर बनाने, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने और पूरे देश को राममय बनाने के लिए बिहार और यूपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 120 सीट गिफ्ट देगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 और बिहार की 40 सीटों पर हमारी जीत तय है.

अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में पटना पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के खाते भी नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं एक ही जाप करता रहता हूं, सीताराम सीताराम. उन्होंने कहा कि देश भर में, बिहार में, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की विकास की गारंटी है. बिहार विकास के पथ से कुछ देर के लिए दूर चला गया था, लेकिन अब सही हो गया. यह भी पढ़ें : UP Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अभ्‍यर्थियों का लखनऊ में प्रदर्शन

सपा नेता अखिलेश यादव के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शामिल हों, अलग-अलग या एक साथ लड़ें. कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 60 प्रतिशत वोट हमारा है और जो 40 प्रतिशत है, उस बंटवारे में भी हमारा है. उन्होंने कहा कि सीताराम का जाप करेंगे, 120 सीट लेकर विरोधियों को साफ करेंगे.