Tamil Nadu Elections 2021: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विजयी होगा NDA गठबंधन, गृहमंत्री अमित शाह ने किया दावा
अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

कन्याकुमारी (तमिलनाडु), 7 मार्च : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छह अप्रैल को यहां होने वाले लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) के लिए रविवार को भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की और विश्वास जताया कि पार्टी न केवल यहां जीतेगी बल्कि अगले महीने के विधानसभा चुनाव में भी राजग विजयी होगा. जिले के सुसींद्रम से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि छह अप्रैल के चुनाव के बाद राजग विजय हासिल कर गठबंधन सरकार बनाएगा. पिछले साल कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार की कोविड-19 से मृत्यु होने के बाद लोकसभा की यह सीट खाली हो गई थी.

इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन (P. Radhakrishnan) को प्रत्याशी बनाया है. शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने के लिए 11 घरों का दौरा किया. उन्होंने कहा, “हमने भाजपा का प्रतीक कमल घर-घर ले जाने के लिए अभियान शुरू किया है. यह भी पढ़ें : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान के मंच से झंडा लहराकर बीजेपी के बने मिथुन चक्रवर्ती, पीएम मोदी का किया स्वागत

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि (विधानसभा चुनाव के बाद) अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी.” शाह ने लोगों से राधाकृष्णन को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि पार्टी को ‘उनकी जरूरत’ है. शाह ने उपचुनाव के लिए पर्चे बांटे, लोगों से मुलाकात की और कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाई.