NCW: देशभर में महिलाओं को साइबर स्मार्ट और डिजिटली सशक्त बनाने का चौथा चरण शुरू
डिजिटल क्षेत्र में महिलाओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए जून 2018 में डिजिटल शक्ति की शुरूआत हुई थी. पूरे भारत में इसके माध्यम से 3 लाख से अधिक महिलाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया.
नई दिल्ली, 16 नवंबर: डिजिटल क्षेत्र में महिलाओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए जून 2018 में डिजिटल शक्ति की शुरूआत हुई थी. पूरे भारत में इसके माध्यम से 3 लाख से अधिक महिलाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया. अब इस डिजिटल शक्ति अभियान के चौथे चरण का शुरूआत की गई है. यह अभियान, साइबर क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों को डिजिटल रूप से सशक्त और कुशल बनाने पर एक अखिल भारतीय परियोजना है. Woman Gives Birth At Delhi Airport: फ्लाइट का इंतजार करते समय हुई प्रसव पीड़ा, दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक यह अभियान महिलाओं को उनके लाभ के लिए रिपोटिर्ंग और निवारण व्यवस्था, डेटा गोपनीयता और प्रौद्योगिकी के उपयोग में मदद कर रहा है.
बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने डिजिटल शक्ति अभियान के चौथे चरण का आरंभ किया. महिलाओं के लिए सुरक्षित ऑनलाइन स्थान बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, डिजिटल शक्ति 4.0 महिलाओं को डिजिटल रूप से कुशल बनाने और ऑनलाइन माध्यम से किसी भी अवैध या अनुचित गतिविधि के खिलाफ खड़े होने के लिए जागरूक करने पर केंद्रित है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसे साइबरपीस फाउंडेशन और मेटा के सहयोग से शुरू किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ह्लयह नया चरण महिलाओं के लिए सुरक्षित साइबर क्षेत्र सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगा. डिजिटल शक्ति महिलाओं और लड़कियों को अपने लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और खुद को ऑनलाइन क्षेत्र में सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण देकर उनकी डिजिटल भागीदारी में तेजी ला रही है. मेरा मानना है कि यह परियोजना महिलाओं और लड़कियों को साइबर हिंसा से लड़ने और उनके लिए इंटरनेट को एक सुरक्षित स्थान बनाने की दिशा में बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगदान देना जारी रखेगी.
इस चरण के आरंभ के बाद सुरक्षित स्थान ऑनलाइन साइबर-सक्षम मानव तस्करी का मुकाबला करना और ऑनलाइन हिंसा के अन्य रूपों का मुकाबला करना विषय पर एक इंटरैक्टिव पैनल चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें उद्योग जगत, सरकार और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों से ऑनलाइन मुद्दे को हल करने के लिए विशेष राय प्रदान की गई. विचार-विमर्श के दौरान, सभी पहलुओं से ऑनलाइन महिला सुरक्षा के मुद्दे को हल करने और बेहतर ऑनलाइन महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण ²ष्टिकोण प्रदान किया गया.
डिजिटल शक्ति की शुरूआत जून 2018 में देश भर की महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में जागरूकता के स्तर को बढ़ाने, लचीलापन अपनाने और साइबर अपराध से सबसे प्रभावी तरीकों से लड़ने में मदद करने के लिए की गई थी.
कार्यक्रम का तीसरा चरण मार्च 2021 में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा लेह में शुरू किया गया था. यह चरण लेफ्टिनेंट गवर्नर राधा कृष्ण माथुर और जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल, लद्दाख के सांसद की उपस्थिति में शुरू किया गया था. तीसरे चरण में किसी महिला के साइबर अपराध का सामना करने की स्थिति में रिपोटिर्ंग के सभी तरीकों की जानकारी प्रदान करने के लिए परियोजना के अंतर्गत एक संसाधन केंद्र भी विकसित किया गया था.