नयी दिल्ली, 17 जुलाई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. पीएमओ ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर भी साा की. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक हुई इस मुलाकात में क्या बात हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई ,लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को शरद पवार और ए के एंटनी से मुलाकात की थी. इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Bihar: गर्मी, उमस के बाद मुजफ्फरपुर में बढ़े एईएस के मरीज
यह मुलाकातें इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है. सिंह लोकसभा में सदन के उपनेता भी हैं.