NCP नेता माजिद मेमन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-मुस्लिमों को रिझाने पहुंचे थे बोहरा समाज के पास
पीएम मोदी को उनके कार्यक्रम में जाने को लेकर एनसीपी नेता माजिद मेमन का एक विवादित बयान आया है. उनका कहना है कि वे बोहरा समाज के मुसलमानों को रिझाने के लिए वहां पर गए थे. लेकिन उन्हें शायद मालूम नहीं कि वे ना तो इधर के रहेंगे ना उधर के, ऐसे में धोबी के कुत्ते वाली बात हो जाती है.
मुंबई: मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को दाऊदी बोहरा समाज की तरह से आयोजित एक कार्यक्रम में इस समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मिलने के लिए प्रधानमंत्री पहुंचे थे. उनके द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया था तो कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की. इसी बीच पीएम मोदी को उनके कार्यक्रम में जाने को लेकर एनसीपी नेता माजिद मेमन का एक विवादित बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वे बोहरा समाज के मुसलमानों को रिझाने के लिए वहां पर गए थे. लेकिन उन्हें शायद मालूम नहीं कि न वो इधर के रहेंगे और न ही उधर के. धोबी के कुत्ते वाली बात हो जाती है.
बोहरा समाज कार्यक्रम में जाने को लेकर आगे एनसीपी नेता माजिद मेमन ने पीएम मोदी की तुलना धोबी के कुत्ते वाली बात से करने के बाद उन्होंने आगे कहा कि वे अपने हिंदु्त्व छवि से जब कभी भी भटकतें है तो उनके गिरेबान पर तुरंत वीएचपी और आरएसएस हाथ डाल देता था.
बता दें कि बोहरा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन की तरफ से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया था. जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस समुदाय के साथ उनका बहुत ही पुराना रिश्ता है. जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय यह समुदाय उनका कदम-कदम पर साथ दिया था.
वही दूसरी तरफ राजनीतिक जानकारों की माने तो मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. और वहां पर इस समुदाय की आबादी 4.5 लाख है. जिन्हें रिझाने के लिए वे यहां पर पहुंचे हुए थे.